चेन्नई.
कोच्चि जाने वाले एक निजी विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई से 117 यात्रियों को लेकर विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ। बाद में तकनीकी गड़बड़ी का पता लगने के बाद पायलट ने विमान को वापस चेन्नई की तरफ मोड़ दिया और आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

More Stories
कांग्रेस नेता उदित राज की चुनौती: ‘कोई हिंदू राष्ट्र नहीं, मोहन भागवत अगर कर सकते हैं तो दिखाएं’
स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानें किस राज्य में कब से हॉलिडे शुरू
8वां वेतन आयोग: कितनी बढ़ेगी सैलरी, कब मिलेगा एरियर और खातों में आएगा पैसा?