
इंदौर
बड़वानी भक्ति महेश सिनकर जी ने बताया की,शेगाव सर्कल स्थित प्राचीनतम सिद्ध क्षेत्र शनिदेव मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाता है, श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद विपरीत की जाती है समिति के वरिष्ठ जान बताते हैं कि शनिदेव जी के दरबार में जो भी भक्त् अपनि इच्छा लेकर आता है बाबा उसकी इच्छा पूरी करते हैं ऐसी मान्यता है कि भक्त जनों के सभी संकट दूर होते हैं, भक्ति प्रत्येक शनिवार को सैकड़ो श्रद्धालु बाबा के दर्शन से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं और बाबा के दरबार में भक्त हमेशा तत्पर रहते हैं तथा बाबा के दर्शन ही होने से सारे संकट दूर हो जाते हैं और जिनकी मुरादे पूरी होती है वह भक्त अपनी सुरक्षा से प्रसाद का वितरण भी करते हैं जो मंदिर में भक्ति दर्शन करने आते हैं उन्हें प्रसाद भी वितरित किया जाता है
More Stories
DAVV इंदौर में 50 सालों की अंकसूची-डिग्रियां होंगी ऑनलाइन, छात्रों को मिलेगा लाभ
उज्जैन सिंहस्थ-2028 की तैयारी शुरु, रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक चलेंगे 55 रोपवे
सीएम मोहन यादव 19 जुलाई तक विदेश दौरे पर रवाना , दुबई और स्पेन में करेंगे निवेशकों से चर्चा