दिव्यांग मनोज के दोनों पैरों में लगाए जयपुर फुट
धौलपुर
जिला प्रशासन एवं राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सेठ निनुआ राम चेरिटेबल पब्लिक वेलफेयर सोसायटी धौलपुर व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की सहभागिता से तीन दिवसीय निःशुल्क विशाल विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर दूसरे दिन शनिवार को मयूरी विशेष विद्यालय में जिले भर के दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, ट्राई साईकिल, केलिपर्स, जयपुर फुट मिलने से उनके चेहरों पर एक विशेष सुखी देखने को मिली l
मांगरोल के मनोज पिछले आठ माह पूर्व मनिया में रेल से गिरने से दोनों पैर कट जाने से अपाहिज हो गया था शिविर में उसके दोनों पैरों में जयपुर फुट लग जाने के बाद जब वह अपने पैरों पर खड़ा हुआ तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा उसकी आँखों से आँसुओ कि धारा बह निकली l
शनिवार को शिविर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुर अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है,दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए इनका आत्मविश्वास बढ़ाते रहना होगा l उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मिलने वाले सहायक उपकरण उनकी दैनिक दिनचर्या के कामों में सहायता प्रदान करेंगी l
भगवान महावीर समिति के प्रभारी मदन शर्मा ने बताया कि संस्था पूरे राज्य में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन के माध्यम से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, बैशाखी, केलिपर्स, हियरिंग एड, जयपुर फुट वितरण जैसा कार्य कर रही है l
शिविर का संचालन करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने जानकरी देते हुए बताया की आज शिविर में जिले भर से बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो ने भाग लिया, सभी दिव्यांग जनों को शिविर में निःशुल्क भोजन कि व्यवस्था कि गई ल
उन्होंने बताया कि आज शिविर में ट्राई साईकिल 56, व्हील चेयर 22,वैशाखी 17,केलिपर्स 7,जयपुर फुट 14, कान की मशीन 20 वितरित की गई ल
शिविर में विद्यालय कि सह संचालिका नेहा गर्ग, शिवशंकर गर्ग,नेमीचंद अग्रवाल,रामकुमार गर्ग, मोहित गर्ग, संजीव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिकरवार, नरेन्द्र तोमर, के के बंसल, ऋषि मित्तल, कन्हैया लाल शर्मा, महेंद्र अग्रवाल , रणवीर डंडोतिया, जावेद वेग,उम्मेद सिंह, डॉ भूपेंद्र पाराशर, मुक्ति त्यागी, डॉ पीयूष पाराशर, प्रज्ञा शर्मा,,अमित जादौन,मुकेश गोयल, चन्द्रमोहन पचौरी, नरसिंघ कुशवाह दिनेश यादव, पुष्पेंद्र पाल, राकेश सिंह, ललित शर्मा, कामिनी शर्मा, ललिता शर्मा, मुन्ना लाल, राघवेंद्र राना, मुकेश रावत,सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद थे।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि