दिग्वेश राठी नहीं आ रहे बाज, दो बार जुर्माने से भी नहीं पड़ा फर्क, फिर की ऐसी हरकत, लग ना जाए बैन

धर्मशाला
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर अपनी 'नोटबुक' वाली सेलिब्रेशन के कारण चर्चा में हैं। धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट लेने के बाद नोटबुक में नाम लिखने का इशारा किया। हालांकि उनका स्पैल महंगा रहा, लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज को आउट किया।

पहले लग चुका है जुर्माना

इस हरकत के लिए उन्हें पहले भी दो बार जुर्माना लग चुका है। अब फिर से उन पर कार्रवाई हो सकती है। लखनऊ के लिए यह मैच गेंदबाजी और रणनीति के लिहाज से मुश्किल भरा रहा। दिग्वेश राठी ने पंजाब के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। विकेट लेने के बाद उन्होंने नोटबुक में नाम लिखने का इशारा किया, जो पहले भी विवादों में रहा है। इस हरकत के लिए आईपीएल 2025 में उन्हें दो बार जुर्माना लगा था।

फिर बदल दिया सेलिब्रेशन

इसके बाद उन्होंने इस सेलिब्रेशन में थोड़ा बदलाव किया था। लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में वे फिर से पुराने अंदाज में दिखे। श्रेयस अय्यर 45 रन पर खेल रहे थे और खतरनाक दिख रहे थे। राठी की गेंद पर वे कैच आउट हो गए। यह पहली बार था जब अय्यर इस सीजन में किसी स्पिनर के शिकार बने थे। प्रभसिमरन सिंह ने भी रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। उनका कैच निकोलस पूरन ने पकड़ा। राठी ने दोनों विकेट लेने के बाद नोटबुक वाली सेलिब्रेशन की। वे ऐसा दिखा रहे थे जैसे किसी डायरी में नाम लिख रहे हों। इस बार फिर उन पर कार्रवाई हो सकती है।
जमकर पिटे लखनऊ के गेंदबाज

मैच में लखनऊ की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। पंजाब किंग्स ने 236/5 का बड़ा स्कोर बनाया। लखनऊ की गेंदबाजी में काफी कमियां दिखीं। फील्डिंग भी औसत दर्जे की रही। लखनऊ के लिए यह मैच कई सवाल खड़े करता है। एक तरफ उनकी गेंदबाजी की रणनीति सवालों के घेरे में है, तो दूसरी तरफ दिग्वेश राठी की हरकत ने टीम के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी हैं।