नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सबंध में दिल्ली बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. अब राष्ट्रपति सचिवालय ने इस पर संज्ञान लिया है.
बीजेपी विधायकों ने इस चिट्ठी में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने का भी हवाला दिया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह पत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय को बढ़ा दिया है.

More Stories
सीएम योगी ने एक माह में भरथापुर के पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के दिए निर्देश, 21 करोड़ 55 लाख स्वीकृत
सुदृढ़ न्यायिक व्यवस्था से ही पूरे होंगे सुशासन के लक्ष्य : मुख्यमंत्री
मोदी-शाह को हरा नहीं पाते, इसलिए RSS पर बैन की बात! – बाबा रामदेव का कांग्रेस पर तंज