
लंदन
इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूपों में शतक जमाने वाले पूर्व शीर्ष टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
36 वर्ष के मलान ने ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स आफ लंदन’ से कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी सफलता से वह खुश है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके।
मलान ने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। वह टी20 प्रारूप में 2020 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में नहीं खेला है।
मलान ने कहा, ‘‘मैने तीनों प्रारूपों को काफी संजीदगी से लिया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में काफी मेहनत चाहिये। पांच दिन और तैयारी के दिन अलग। यह मानसिक रूप से काफी थकाऊ है।’’
More Stories
दक्षिण अफ्रीका ने आज पहले टेस्ट में मेजबान जिम्बाब्वे को ‘जमींदोज’ कर दिया, कॉर्बिन बॉश ने मारा ‘घातक पंजा’
मुंबई से क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव? शार्दुल vs रेड्डी, कुलदीप vs वॉशिंगटन