सिंगरौली
छठ पूजा के दूसरे दिन वार्ड नंबर 41 इंदिरा वार्ड गनियारी तालाब में सूर्यऊंदय के समय अर्घ्य देने माताएं बहनें भारी संख्या में उपस्थित होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की विधिवत पूजा अर्चना की।
छठ पूजा पंडाल में सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं के लिए वार्ड पार्षद गौरी अर्जुनदास गुप्ता की तरफ से चाय बिस्कुट पानी एवं बच्चों के लिए टॉफी का इंतजाम किया गया था। छठ पूजा में आए हुए सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं ने पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता को बेहतरीन व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।
छठ पूजा में इनका रहा सराहनीय योगदान
छठ पूजा हेतु व्यवस्था एवं देख रेख में प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, प्रदीप चौरसिया, मनोज यादव, बबलू शाह, आकाश रजक, अंकित जायसवाल, बच्ची सोनी, गणेश खत्री, संजय गिरी, धनंजय शाह, कमलनयन चौरसिया, पप्पू सिंह, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी सहित सफाई कर्मी मौजूद रहे।

More Stories
बड़वानी में पतंगबाजी बना बवाल की वजह, दो समुदायों में भिड़ंत, जमकर पथराव
सतना में HIV कांड को लेकर बवाल, मानवाधिकार आयोग सदस्य और प्रशासन आमने-सामने
भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव