
भोपाल
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है।प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने उक्त सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं, आगामी 13 नवम्बर को मतदान होना नियत है। दोंनो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस नेतागणों को प्रचार-प्रसार हेतु स्टार प्रचारक बनाया गया है। राजस्थान के विधायक सचिन पायलट और कांग्रेस के सचिवगण संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, रनविजयसिंह लोचन भी दोनो सीटों पर प्रचार करते नजर आएंगे।
कांग्रेस के यह दिग्गज नेता करेंगे दोनों सीटों पर प्रचार
कांग्रेस पार्टी ने दोनों विधानसभा सीटों के लिए जो लिस्ट जारी की है उसमें से कांग्रेस के सचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, राजस्थान के विधायक सचिन पायलट, अभा कांग्रेस के सचिवगण संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, रनविजयसिंह लोचन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह, राजस्थान की सांसद संजना जाटव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, सीडब्लूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, विधायक ओमकार मरकाम, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक फूलसिंह बरैया, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायकगण आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, नीटू सिकरवार, बाबू जंडेल, पंकज उपाध्याय, प्रवीण पाठक, सिद्धार्थ कुशवाह, हिना कांवरे, सतीश सिकरवार, विक्रांत भूरिया, सत्य नारायण पटेल, हीरालाल अलावा, रोशनी यादव, रिचा गोस्वामी और मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव को बुधनी एवं विजयपुर उपचुनाव में प्रचार हेतु स्टार प्रचारक बनाया गया है।
More Stories
उपराष्ट्रपति चुनाव में IND गठबंधन की रणनीति तेज, साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी
राहुल गांधी की रणनीति फेल? मोहन सरकार पर नहीं पड़ा कोई असर, पार्टी बदलाव भी बेअसर
साध्वी को बरी किए जाने के बाद बदले दिग्विजय के तेवर, ‘हिंदू आतंकवाद’ पर नरम रुख