छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरण शीघ्र पूर्ण करें : आयुक्त श्री सौरभ सुमन
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक
भोपाल
आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री सौरभ सुमन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री सुमन ने कहा कि छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरण दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक निराकरण कर भुगतान किया जाये।
आयुक्त श्री सुमन ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
नए साल में जबलपुर की गन कैरिज फैक्टरी पेश करेगी नई धनुष 52 कैलिबर माउंटेन गन तोप
धोखाधड़ी से बचें—टाइगर रिज़र्व में सफारी MPOnline.gov.in से ही करें बुकींग
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4345 रुपए जारी