मंडला
विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना तथा पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने निवास विकासखंड के मनेरी एवं मेढ़ी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने और जाने के द्वार, फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पानी, शौचालय एवं रैम्प की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आव्हान किया। इस दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग मतदाता से भी चर्चा की तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद दीप्ति यादव सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
8th Pay Commission Update: 1 जनवरी 2026 से लागू होगा आठवां वेतन आयोग, जानिए सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी!
महाकाल के दर्शन की राह हुई आसान, पांच जनवरी तक दस लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
सागर के इंजीनियर असद खान बने अथर्व त्यागी, काशी में अपनाया सनातन धर्म, बोले- ‘मैं बजरंग बली का भक्त’