बिहार चुनाव में CM मोहन यादव का जादू: 25 में से 21 सीटों पर NDA ने बनाई बढ़त

भोपाल
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों ने एनडीए गठबंधन को बड़ी बढ़त दिलाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस जीत को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति की जीत है। उन्होंने कांग्रेस पर राजद को डुबाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने कांग्रेस और उनके सहयोगियों की अव्यवस्थाओं को ठुकरा दिया है। एनडीए की यह जीत हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद बिहार में भी लहर को दर्शाती है।

जनता एनडीए के साथ
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद से विकास की एक नई राह देखी है। लगातार तीन लोकसभा चुनावों में एनडीए को मिली प्रचंड जीत और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब बिहार में भी तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता एनडीए के साथ मिलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहती है।

 पटना शहर से लेकर सीमांचल, मिथिलांचल और मगध तक, डॉ. यादव की रैलियों में भीड़ और ऊर्जा ने स्थानीय समीकरण बदल दिए. कुम्हरार, सहरसा, सिकटा, बगहा, ढाका, बिस्फी, पिपरा और बोधगया जैसी सीटों पर उन्होंने अभियान को तेजी दी, जिसका असर सीधे तौर पर वोट प्रतिशत में उछाल के रूप में दिखा. खास बात यह रही कि सीएम ने जहां-जहां प्रचार किया. वहां एनडीए उम्मीदवारों का मनोबल चुनाव से पहले ही आकाश पर था.

सीएम ने नीतियों की सराहना की
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की देश के विकास और सुरक्षा के लिए लागू की गई नीतियों की सराहना की। उन्होंने बिहार में जीत की ओर बढ़ते एनडीए गठबंधन के सभी साथियों, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दी। साथ ही, विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस ने RJD को डुबोया
डॉ. यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजद को डुबाने का काम किया है। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया, जिसका खामियाजा उनकी सहयोगी पार्टी को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है और इस जनादेश को स्वीकार किया जाता है। बिहार में विकास के लिए एनडीए सरकार फिर से तैयार है।

जहां प्रचार किया, वहां के उम्मीदवार आगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार चुनाव में पार्टी और NDA उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गए हुए थे। बड़ी बात यह है कि जिन 21 सीटों पर मोहन यादव ने प्रचार किया था, वहां फिलहाल NDA ही बढ़त बनाए हुए है।

बिहार में चला ‘मोहन मैजिक’

डॉ. मोहन यादव की चुनावी शैली जमीन से जुड़ी, संवादप्रधान और भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित मानी जाती है. बिहार में भी उन्होंने यही रणनीति अपनाई. स्थानीय संस्कृति, परंपरा और पौराणिक संदर्भों को अपने भाषणों में सहजता से पिरोया. कुम्हरार से अभियान की शुरुआत हो, या विक्रम सीट पर “विक्रमादित्य कनेक्शन” निकालना—उनके भाषणों ने हर जगह चुनावी माहौल को गर्माया.

पहले चरण की ग्राउंडिंग से बना मजबूत माहौल

पहले चरण में CM डॉ मोहन यादव ने इन प्रमुख सीटों पर प्रचार किया-
कदमकुआं, विक्रम, कुम्हरार, गया टाउन, बगहा, सहरसा, सिकटा, कटोरिया, नाथनगर, आलमनगर, दीघा, फुलपरास, फतुहा, बांकीपुर, मनेर, मधेपुरा, पटना, दरभंगा.

इन सीटों पर एनडीए के प्रदर्शन में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई है.

दूसरे चरण में भी जारी रहा राजनीतिक दम

दूसरे चरण में उन्होंने पिपरा, बोधगया, ढाका, चिरैया, मोतीहारी, नरकटिया, बिस्फी, वज़ीरगंज और बेलहर जैसी अहम सीटों पर भी बड़े स्तर पर प्रचार किया.

डॉ. मोहन यादव का प्रभाव: 

  • बिहार की 27 सीटों पर किया जोरदार प्रचार
  • 21 सीटों पर बढ़त, 90% स्ट्राइक रेट
  • दिल्ली में भी 12 में से 11 सीटों पर दिलाई थी जीत
  • हरियाणा व जम्मू–कश्मीर में जहां गए, लगभग सभी सीटों पर भाजपा की जीत
  • लोकसभा चुनाव 2024 में 180 जनसभाएं, 58 रोड शो
  • ओबीसी वर्ग के बड़े और प्रभावी चेहरे के रूप में उभरे

जहां-जहां प्रचार किया, वहां कैसा रहा प्रदर्शन

 
सीट 2020 वोट % 2025 वोट % स्थिति
बगहा 60.9% 70.7% लीडिंग
सिकटा 65.6% 75.6% लीडिंग
नरकटिया 64.9% 74% लीडिंग
पिपरा 60.7% 72.8% लीडिंग
मोतीहारी 60.4% 72.9% लीडिंग
ढाका 67.3% 73.2% लीडिंग
बिस्फी 55.9% 62.9% लीडिंग
आलमनगर 63.5% 71.1% लीडिंग
मधेपुरा 63.7% 69.3% लीडिंग
सहरसा 63.3% 69.9% लीडिंग
नाथनगर 61.7% 71.6% लीडिंग
बेलहर 59.7% 71.2% लीडिंग
दीघा 37.4% 42.8% लीडिंग
बांकीपुर 36.9% 41.3% लीडिंग
कुम्हरार 35.4% 40.2% लीडिंग
फतुहा 63.4% 74.9% लीडिंग
बक्सर 59% 69.5% लीडिंग
बोधगया 62.1% 70.5% लीडिंग
गया टाउन 59.5% 71% लीडिंग
वज़ीरगंज 57.5% 66.5% लीडिंग
हिसुआ 51.2% 58.5% लीडिंग

बिहार से दिल्ली, हरियाणा से कश्मीर- हर जगह फॉर्म में डॉ मोहन यादव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने 12 सीटों पर प्रचार किया था और 11 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की. हरियाणा में भिवानी, दादरी, तोशाम, बवानीखेड़ा जैसी सीटों पर उनके रोड शो निर्णायक साबित हुए. जम्मू–कश्मीर की सांबा सीट पर उनकी रैली के बाद भाजपा ने 30 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.

डॉ मोहन यादव: अब भाजपा के राष्ट्रीय OBC फेस

देश की 54% OBC आबादी भाजपा के लिए बड़ा आधार है. डॉ मोहन यादव की स्वीकार्यता और जमीन से जुड़ाव उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर और भी महत्वपूर्ण चेहरा बनाता जा रहा है. बिहार के नतीजे इसका सबसे ताज़ा प्रमाण हैं.