न्यूयॉर्क
बीते हफ्ते वेनेजुएला में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इशारे पर जो कुछ भी हुआ, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया. ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके बेडरूम से उठवा लिया. मादुरो और उनकी पत्नी फिलहाल न्यूयॉर्क में कैद हैं और उनके खिलाफ ड्रग्स से जुड़ा मुकदमा शुरू किया गया है.
मादुरो के साथ हुई इस घटना से वेनेजुएला का ट्रेड पार्टनर चीन बेहद नाराज हुआ है. चीन के टॉप डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर न्यूयॉर्क लाए जाने के अमेरिका के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. वेनेजुएला में चीन एक बड़ा स्टेकहॉल्डर है और ऐसे में उसकी यह प्रतिक्रिया जायज मानी जा रही है.
चीन आम तौर पर गैर-हस्तक्षेप की नीति का पालन करता है. वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी के बिना की गई सैन्य कार्रवाइयों की आलोचना करता रहा है. अमेरिका ने चीन के 'ऑल-वेदर' यानी सदाबहार स्ट्रैटेजिक पार्टनर माने जाने वाले देश के नेता को आधी रात उसके ही देश की राजधानी से उठवा लिया गया जो चीन के लिए एक बड़ा झटका है.
'मैं आज भी वेनेजुएला का राष्ट्रपति …..
अमेरिकी अदालत में पेश हुए निकोलस मादुरो सोमवार को खूब गरजे. उन्होंने भरी अदालत में खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि वह किडनैप किए गए हैं. वेनेजुएला से अमेरिकी सेना द्वारा उठाए गए निकोलस मादुरो ने सोमवार को मैनहैटन में अमेरिकी फेडरल कोर्ट में ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज्म के आरोपों पर अपनी पहली पेशी के दौरान मौके का फायदा उठाया और खुद को निर्दोष बताया. अपनी पहली सुनवाई में निकोलस मादुरो ने जज के सामने दावा किया कि वह अब भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं और उन्हें किडनैप किया गया है.
अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एल्विन हेलरस्टीन के सामने पेश होते हुए मादुरो ने कोर्ट को बताया कि उन्हें जबरदस्ती वेनेजुएला से लाया गया था. कोर्टरूम में मौजूद रिपोर्टर्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘मुझे किडनैप किया गया है.’इतना ही नहीं, निकोलस मादुरो के वकील ने अदालत में साफ किया कि वे फिलहाल जमानत की कोई मांग नहीं कर रहे हैं. जब अदालत में पेशी हुई तो निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस जेल की वर्दी और बेड़ियों में नजर आए. दोनों ने नार्को-टेररिज्म और ड्रग्स तस्करी के सभी चार आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
अदालत में आक्रामक दिखे मादुरो
कोर्ट रूम में निकोलस मादुरो काफी आक्रामक दिखे. उन्होंने कहा कि ‘मुझे काराकस में मेरे घर से अगवा किया गया.’ जज ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई अब 17 मार्च को होगी. सुनवाई के बाद दोनों को दोबारा कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत उन्हें काराकस से पकड़ा था.
'खुद को दुनिया का जज न समझे अमेरिका'
चीन ने अमेरिका पर खुद को 'दुनिया का जज' समझने का आरोप लगाया है. चीन ने इस कार्रवाई की वैधता को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका को टार्गेट भी किया है,
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को बीजिंग में पाकिस्तान के अपने समकक्ष से मुलाकात के दौरान कहा था, 'हम कभी यह नहीं मानते कि कोई भी देश दुनिया का पुलिसवाला बन सकता है, न ही हम यह स्वीकार करते हैं कि कोई देश खुद को दुनिया का जज घोषित करे.'
उन्होंने सीधे अमेरिका का नाम लिए बिना वेनेजुएला में हुए 'अचानक घटनाक्रम' का जिक्र किया. वांग यी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सभी देशों की संप्रभुता और सुरक्षा की पूरी तरह रक्षा की जानी चाहिए.
बीते शनिवार को 63 साल के मादुरो को आंखों पर पट्टी बांधकर और हथकड़ी लगाकर न्यूयॉर्क ले जाया गया. कैद से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया.
मादुरो को हटाने के लिए उनके करीबी से हुई थी डील?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने पर बड़ा खुलासा किया है। ट्रंप ने कहा कि उनके पास मादुरो के किसी करीबी अधिकारी से डील करने का मौका था, लेकिन उनकी टीम ने फैसला किया कि इसे बिना मदद के ही अंजाम दिया जाएगा। हाल ही में अमेरिका की सेना ने काराकास में सैन्य अभियान चलाकर मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और यूएस लेकर गए। यहां उन पर नार्को-टेररिज्म, कोकेन आयात की साजिश और हथियार रखने जैसे आरोपों में मुकदमा चलेगा। मादुरो ने न्यूयॉर्क की अदालत में खुद को बेकसूर बताया। इस अभियान के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज अंतरिम राष्ट्रपति बन गई हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि वेनेजुएला पर अंतिम नियंत्रण उनका है और चुनाव कराना अभी संभव नहीं है, क्योंकि देश को पहले स्थिर करना जरूरी है। ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका वेनेजुएला से युद्ध नहीं कर रहा, बल्कि ड्रग तस्करी करने वालों से लड़ाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अंतरिम नेतृत्व सहयोग नहीं करता तो दूसरा सैन्य अभियान हो सकता है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने बताया कि ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को वेनेजुएला में आर्थिक और राजनीतिक सुधारों का नेतृत्व सौंपा है।
वेनेजुएला की सरकार कौन चलाएगा?
स्टीफन मिलर के अनुसार, अंतरिम सरकार से पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जिससे वेनेजुएला के लोग पहले से कहीं अधिक अमीर होंगे। अमेरिका को आर्थिक और सैन्य लाभ मिलेगा। ट्रंप की टीम में रुबियो के अलावा रक्षा सचिव पीट हेगसेथ, उप चीफ ऑफ स्टाफ मिलर और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस शामिल हैं। मार्को रुबियो ने ट्रंप के वेनेजुएला को चलाने वाले बयान पर कहा कि अमेरिका रोजमर्रा की सरकार नहीं चलाएगा, बल्कि आर्थिक दबाव और सैन्य धमकी से प्रभाव डालेगा। रुबियो ने जोर दिया कि अंतरिम सरकार के कार्यों से ही फैसला लिया जाएगा और अभी चुनाव की बात जल्दबाजी है। ट्रंप ने वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार का जिक्र कर अमेरिकी कंपनियों के निवेश की बात की, जबकि रुबियो ने कहा कि मौजूदा सैन्य स्थिति से ड्रग और तेल शिपमेंट रोके जा रहे हैं।
कोर्टरूम में क्या-क्या हुआ?
मादुरो ने अमेरिकी कोर्ट में गरजते हुए कहा कि ‘मुझे मेरे घर से पकड़ा गया था’.
40 मिनट की सुनवाई के दौरान यह एकमात्र ऐसा पल नहीं था, जब मादुरो ने खुद को बेगुनाह बताया. सुनवाई के दौरान मादुरो ने एक नीली और एक चमकीली नारंगी शर्ट पहनी हुई थी.
जज ने सुनवाई की शुरुआत में उनसे कन्फर्म करने को कहा कि क्या वह सच में निकोलस मादुरो हैं.
आमतौर पर एक आरोपी संक्षेप में जवाब देता है कि वह कौन है, लेकिन मादुरो ने इस मौके का फायदा उठाकर भरी हुई कोर्ट को बताया कि वह वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं, जिनका अपहरण कर लिया गया.
उन्होंने स्पेनिश भाषा में शांत स्वर में कहा, ‘मुझे वेनेजुएला के काराकास में मेरे घर से पकड़ा गया था.
जज ने बीच में टोकते हुए कहा कि यह बात बताने के लिए उनके पास बेहतर समय और जगह होगी.
मादुरो ने आगे कहा कि वह ‘युद्धबंदी’ हैं.
मादुरो और उनकी पत्नी पर आरोप तय करने की प्रक्रिया सोमवार को नाटकीय पलों के साथ शुरू हुई और खत्म हुई. कोर्टरूम में घुसने से पहले मादुरो की पैरों की बेड़ियों की खनक सुनाई दे रही थी, जहां उन्होंने मुड़कर सिर हिलाया और दर्शकों में बैठे कई लोगों से ‘ब्यूनोस डियास’ कहते हुए दिखे.
सबसे तनावपूर्ण पल आरोप तय करने के आखिर में आया जब एक आम आदमी ने स्पेनिश में मादुरो पर चिल्लाना शुरू कर दिया कि उन्होंने जो किया है, उसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी.
मादुरो उसकी ओर मुड़े और स्पेनिश में जवाब दिया कि वह एक अपहृत राष्ट्रपति और एक युद्धबंदी हैं, इससे पहले कि उन्हें उनकी पत्नी के पीछे कोर्ट के पिछले दरवाजे से बेड़ियों में बाहर ले जाया गया.
रो रहे उस आम आदमी को कोर्ट से बाहर जाने के लिए कहा गया. वकील का कहना है कि पकड़े जाने पर मादुरो की पत्नी को चोटें आईं.
छोटी सी सुनवाई के दौरान मादुरो ज्यादातर भावहीन थे. उन्होंने एक पीले लीगल पैड पर नोट्स लिए और जज से उन्हें अपने पास रखने की इजाजत मांगी.
उनकी पत्नी के चेहरे पर कई चोट के निशान दिख रहे थे, जिसके बारे में एक वकील ने कहा कि जब उन्हें पकड़ा गया था तब उन्हें ये चोटें लगी थीं.
कौन बना वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति?
इधर, वेनेजुएला में मचे भारी घमासान के बीच डेलसी रोड्रिगेज ने आधिकारिक रूप से अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उन्हें उनके भाई और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज ने शपथ दिलाई. डेलसी ने शपथ ग्रहण के दौरान भावुक होते हुए कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उन्होंने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया को देश का ‘असली हीरो’ करार दिया. डेलसी ने अमेरिका पर हमला बोलते हुए कहा कि वेनेजुएला अब किसी का गुलाम नहीं बनेगा.
किस जेल में हैं निकोलस मादुरो?
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित जिस जेल में रखा गया है. वह लंबे समय से गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रही है. हालात ऐसे रहे हैं कि कुछ जजों ने वहां आरोपियों को भेजने से इनकार किया है. हालांकि इस जेल में संगीतकार आर. केली और सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स जैसे चर्चित कैदी भी रह चुके हैं. ब्रुकलिन में 1990 के शुरुआती वर्षों में शुरू हुए मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) फिलहाल करीब 1,300 कैदी बंद हैं. यह मैनहैटन और ब्रुकलिन की संघीय अदालतों में मुकदमे का सामना कर रहे आरोपियों के लिए आम तौर पर पहली जेल होती है. जहां कथित गिरोह सदस्यों और मादक पदार्थ तस्करों के साथ-साथ सफेदपोश अपराधों के आरोपी भी रखे जाते हैं.
और कौन रह चुके इस जेल में?
तीन जनवरी की रात मादुरो के पकड़े जाने की खबर के बाद बड़ी संख्या में वेनेजुएला के प्रवासी, हाथों में झंडे लिए, जेल के बाहर जमा हुए और जश्न मनाया. मादुरो और उनकी पत्नी को लेकर पहुंची कानून प्रवर्तन एजेंसियों की गाड़ियों के जेल पहुंचते ही भीड़ ने नारे लगाए. एमडीसी ब्रुकलिन में बंद होने वाले मादुरो पहले राष्ट्रपति नहीं हैं. होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ को भी यहां रखा गया था. उन पर अमेरिका में सैकड़ों टन कोकीन की तस्करी का मुकदमा चला था. दोषी ठहराए जाने और 45 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें दिसंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माफी देकर रिहा कर दिया था.
और कौन हैं कैदी?
वर्तमान में इस जेल में मेक्सिको के सिनालोआ ड्रग कार्टेल के सह-संस्थापक इस्माइल ‘एल मायो’ ज़ाम्बाडा गार्सिया और यूनाइटेडहेल्थकेयर के सीईओ की हत्या के आरोपी लुइगी मैनजियोनी जैसे कैदी भी बंद हैं. अतीत में यहां क्रिप्टो उद्यमी सैम बैंकमैन-फ्राइड और जेफ्री एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल भी रह चुकी हैं.
समुद्र तट के औद्योगिक इलाके में एक शॉपिंग मॉल के पास स्थित और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के निकट दिखाई देने वाली इस जेल को कई बार ‘नरक समान’ और ‘लगातार चल रही त्रासदी’ बताया गया है. कैदियों और उनके वकीलों ने लंबे समय से हिंसा की शिकायतें की हैं. वर्ष 2024 में दो कैदियों की अन्य कैदियों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जबकि कुछ जेलकर्मियों पर रिश्वत लेने और प्रतिबंधित सामान पहुंचाने के आरोप लगे हैं.

More Stories
अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला के पास रूस की पनडुब्बी तैनात, पूरे क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात
अमेरिका का अगला निशाना ईरान? वेनेजुएला से भी बदतर हालात की चेतावनी, किस बड़े नेता ने दिया बयान
चार्जशीट से इनकार पर उग्र हुआ हादी का संगठन, खून बहाने की धमकी देकर भारत का नाम घसीटा