
जयपुर.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम जयपुर लोकसभा सीट की प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में सांगानेर विधानसभा इलाके में रोड शो कर भाजपा को वोट देने की अपील की। 3 किलोमीटर के रोड शो में सड़क के दोनों तरफ जमा भीड़ ने विधायक और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के साथ जयपुर के निवर्तमान सांसद रामचरण वोहरा भी मौजूद थे।
जीत के लिहाज से जयपुर लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है। पूर्व में इस सीट पर रामचरण वोहरा 2 बार से लगातार जीतकर सांसद बने थे और जीत का मार्जिन 5 लाख से भी ज्यादा रहा था। यहां प्रतापसिंह खाचरियावास कांग्रेस से उम्मीदवार हैं, जो लगातार हिन्दू कार्ड खेलने का प्रयास कर रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में इस रोड शो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा ने हिन्दुत्व का बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।
More Stories
मैडियन जूलियन ऑसीलेशन के कारण राजस्थान में जल्दी पहुंचा मानसून
प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर करोड़ों के लेनदेन और ब्याज की मांग से परेशान युवक ने किया आत्मदाह
निजी स्कूल की 11वीं कक्षा की वर्चुअल क्लास के दौरान अश्लील कटेंट शेयर होने से मचा हंगामा, छात्र निलंबित