भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिख धर्म के पांचवे गुरु, परम श्रद्धेय गुरु अर्जन देव जी के ज्योतिजोत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि गुरु अर्जन देव जी ने विश्व कल्याण के लिए सेवा, दया और स्नेह का जो संदेश दिया, उसे हम पूरी प्रतिबद्धता से आत्मसात कर रहे हैं। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए गुरु अर्जन देव जी का समर्पण सदैव हम सब का मार्गदर्शन करता रहेगा।

More Stories
नए साल में जबलपुर की गन कैरिज फैक्टरी पेश करेगी नई धनुष 52 कैलिबर माउंटेन गन तोप
धोखाधड़ी से बचें—टाइगर रिज़र्व में सफारी MPOnline.gov.in से ही करें बुकींग
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4345 रुपए जारी