मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदिशा जिले में पांच लोगों के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया
मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए और एसएएफ जवान के परिजन को शासकीय नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदिशा जिले के अंतर्गत बेतवा नदी एवं अन्य स्थानों पर डूबने से एक एसएएफ आरक्षक सहित 5 लोगों की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को शांति देने और परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदिशा जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं एसएएफ जवान के परिजन को शासकीय नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अतिवृष्टि के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सावधानी बरतने एवं सुरक्षित रहने की अपील की है।

More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले मिनी ब्राजील (विचारपुर) के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एक दिसम्बर को प्रदेश में होगा गीता जयंती का भव्य आयोजन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव