मुख्यमंत्री चौहान ने कदम्ब, सारिका इंडिका और करंज के पौधे लगाए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में कदम्ब, सारिका इंडिका और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ शुभम पटेल तथा बालक अथर्व शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ जैन समाज के मनोज जैन बांगा तथा उनके साथियों, भारतीय सेन समाज मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष दीपक सिंह सहित समाज के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौध-रोपण किया।