
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ कु. राध्या वाघेला ने अपने जन्म-दिवस पर साथ पौध-रोपण किया। उनके परिवार के सदस्य पूनमचंद वाघेला, शरद वाघेला, श्रीमती अर्चना वाघेला और दैविक वाघेला उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौध-रोपण के साथ श्रमदान भी किया।
More Stories
मध्य प्रदेश में नौ साल बाद नए पदोन्नति नियम लागू किए गए, पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर
डिंडौरी में गूंजी रहस्यमयी आवाज, दहशत में लोग – भूकंप या कुछ और?
हम टॉपर थे, फिर भी फेल कर दिया! – रिजल्ट गड़बड़ी पर Jiwaji University में बवाल