कोरबा/पेंड्रा.
पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव स्थित बरघाट मवेशी बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर अचानक मौसम बदलने के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए। इससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो लोग झुलस गए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के शैला गांव के रहने वाले दलबीर मराबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कोरबा जिले के ही रहने वाले हरीश सिंह शैला और छूहई भाड़ी के रहने वाले मंत्री भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

More Stories
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें ले रहा है, विकास का नया युग प्रारंभ हो चुका है : मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़ में शुरू होने जा रहा है पर्यटन का नया अध्याय:मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से छत्तीसगढ़ पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान
हस्तशिल्प पुरस्कार 2025: भारतीय हस्तकला को सम्मान, छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हिराबाई झरेका बघेल का विशेष रूप से गौरव