छत्तीसगढ़-कांकेर में अवैध रेत परिवहन करने निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज

कांकेर।

जिले के चारामा क्षेत्र में रेत तस्करी का मामला फिर सुर्खियों में है. यहां 10 से अधिक रेत खदानें संचालित हो रही हैं. रेत माफिया अपने अवैध रेत खदान का संचालन करने किसी भी हद तक जा रहे हैं. मचांदुर गांव में रेत माफियाओं ने तो सारी हदे पार करते हुए निजी जमीन पर ही बिना अनुमति सड़क बनवा दी. इसका विरोध जब जमीन मालिक ने किया तो उसकी बातों को दरकिनार कर देर रात भी धडल्ले से रेत की तस्करी की जा रही है.

क्षेत्रीय कांग्रेस नेता ठाकुरराम कश्यप ने बताया कि उनकी जमीन मालिक शैलेन्द्र उन्होंने जमीन 5 साल के लिए लीज पर ली है. रेत तस्करों ने न तो जमीन मालिक से परमिशन ली और ना ही उनसे परमिशन ली गई. यहां रातों रात सड़क बनाई गई है. इसके लिए उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है. उन्होंने बताया कि सरपंच के द्वारा मनमानी की जा रही है. सरपंच के द्वारा बिना ग्राम सभा के अनुमति के पहले तो खदान स्वीकृति करवाया गया, उसके बाद अब रास्ते को लेकर मनमानी की जा रही है. मामले की शिकायत के बाद आज प्रशासनिक टीम जांच के लिए पहुंची थी. जांच में भी पाया गया है कि निजी जमीन पर सड़क बनाई गई है. एसडीएम चारामा बंजारे ने बताया कि जमीन मालिक की स्वीकृति के बिना उसकी जमीन से रास्ता बनाकर रेत परिवहन नहीं किया जा सकता है. इस मामले की जांच की जा चुकी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.