राजनंदगांव.
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना के ग्राम खादी में एक युवती से दो युवकों का एकतरफा प्यार में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों प्रेमियों के बीच विवाद इस कदर बड़ गया कि एक को मार डाला। युवक ने कैंची से जानलेवा हमला कर दूसरे युवक की हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैली गई।
घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को सौंपने की मांग को लेकर मृतक के शव को गांव में रखकर जमकर हंगामा किया है। घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को होने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया।
बात करने के लिए बुलाया और..
पुलिस के अनुसार ग्राम खादी निवासी 22 वर्षीय धीरज यादव पिता शंकर यादव और गांव के ही 19 वर्षीय सीताराम पटेल पिता सजेलाल गांव के ही एक युवती से एक तरफा प्रेम करते थे। युवती से प्रेम मामले मेंं दोनों युवकों का विवाद हो गया। इस बीच धीरज यादव शनिवार शाम को सीताराम पटेल को बात करने के लिए एक जगह पर बुलाया। इस बीच दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। विवाद बाद आक्रोशित सीताराम पटेल ने धीरज यादव पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जमकर हंगामा
घटना से आक्रोशित गांव वाले आरोपी युवक सीताराम को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग को लेकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जमकर हंगामा करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपनी मांग को लेकर देर रात कर नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। इस बीच पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। पुलिस आरोपी सीताराम पेटल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

More Stories
Reel बनाने का जुनून पड़ा भारी: चलती कार में स्टंट, पुलिस ने चालकों को किया गिरफ्तार, 5 गाड़ियां जब्त
31 जनवरी तक सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को देनी होगी अचल संपत्ति की जानकारी, शासन ने जारी किया पत्र
युवा संवाद में मोहन भागवत का संदेश: पर्यावरण संरक्षण, नशा और बढ़ते अकेलेपन पर जताई चिंता