छत्तीसगढ़-भिलाई में दोस्तों ने युवक को चाकू से गोदा, चाय पीने निकले थे तीनों

भिलाई.

भिलाई में फिर एक बार फिर युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या का दी गई। रामनगर तालाब के पास अलसुबह एक युवक और नाबालिग ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी। तीनों दोस्त रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास चाय पीने के दौरान किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छावनी थाना और वैशाली नगर पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जहां पर तीनों दोस्तों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में दो दोस्तों ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। आस पास के लोगों ने घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम रोहित सिंह जामुल निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद से फरार आरोपियों की पतासाजी करने पर आरोपी भागने की फिराक में पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और वैशाली नगर थाना पुलिस को भी मौके पर पहुंचने की सूचना दी। जिस स्थान पर घटना घटित हुई है। वहां दो थाना क्षेत्रों की सीमा है। जिसके बाद छावनी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। दोनो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।