कोरबा.
कोरबा जिले से ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। बच्चों के साथ किराए पर रह रही पत्नी के घर नशे की हालत में पति पहुंचा और जबरदस्ती संबंध बनाने पर जोर देने लगा। पत्नी के मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बताया जा रहा कि पहले पत्नी के ऊपर चाकू से हमला किया चीख पुकार मचाने पर बीच बचाव करने आई पुत्री पर भी हमला कर दिया। पत्नी को गंभीर चोट लगी है वहीं बेटी का जबड़ा टूट गया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और फरार पति की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश कुशवाहा के साथ विवाद होने पर पत्नी अपने बच्चों को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। बच्चों को साथ में लेकर मजदूरी कर भरण पोषण कर रही है। घायल अवस्था में पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि कि हमला करने वाले पति के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

More Stories
नक्सलियों को बड़ा झटका: पुलिस ने तीन जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए
आस्था ने छुआ हृदय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामनामी समाज के प्रतिनिधियों की आत्मीय भेंट
छुईखदान में जन्मे तिगुने खुशियों के फूल: डॉक्टरों ने सफल नॉर्मल डिलीवरी कराई, मां-बच्चे स्वस्थ