जगदलपुर.
जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शुक्रवार की शाम बीजापुर से रेफर आई एक पांच वर्षीय बच्ची की मलेरिया से मौत हो गई। बच्ची की मौत के साथ ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बीजापुर निवासी दीक्षिता रेंगा पांच वर्ष को मलेरिया होने के कारण उसके परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले गए।
बच्ची की खराब हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया। मेकाज पहुंचने से पहले ही बच्ची की हालत काफी खराब थी। यहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
रोजाना आ रहे मलेरिया के मरीज
बताया जा रहा है कि बरसात आने के साथ ही शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार मलेरिया के मरीज बढ़ रहे है, देखा जाए तो मेकाज में रोजाना दो से तीन मरीज मलेरिया से पीड़ित आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस्तर जिले के अंदुरुनी इलाकों में मलेरिया के काफी संख्या में मरीज मेकाज आ रहे हैं। जब स्थिति खराब होती है तो उन्हें उपचार के लिए रेफर कर दिया जाता है।

More Stories
वंदे मातरम् के 150 वर्ष: राष्ट्रगौरव और जनभागीदारी का वर्षभर चलने वाला उत्सव 7 नवम्बर से होगा प्रारंभ
रेत खदान की ई-नीलामी हेतु 07 नंवबर को किया जाएगा बिड ओपनिंग
छत्तीसगढ़ में अवैध ताड़ी कारोबार का पर्दाफाश: 520 लीटर ताड़ी जब्त, तेलंगाना के पिता-पुत्र गिरफ्तार