
रायपुर
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने गांव से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे अपनी गांव के घर में भोजन करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में ओपी चौधरी गांव में हरियाली के बीच घर के छत पर सुकून से खाट पर बैठकर खाना खा रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखा कि “गांव घर के सोन्हा खुसबू, खटिया के सुकुन, अउ दाल-भात-चटनी के सुवाद… जय हो छत्तीसगढ़ महतारी.”
More Stories
ग्रीन बजट पेश होने को एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो राज्य की विकास यात्रा में मील का पत्थर होगा साबित: भजनलाल शर्मा
ताबड़तोड़ छापों के बाद रायपुर में सफेद रंग की इनोवा गाड़ी (23 BH886J) में भारी मात्रा में कैश बरामद
बिलासपुर में होली के पहले धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों पर पुलिस ने कसा शिकंजा