नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने कहा कि धोनी जैसा कप्तान भारत को कभी शायद मिल भी नहीं पाएगा। धोनी की तारीफ में गंभीर ने कसीदे पढ़े, और साथ ही बताया कि क्यों सीएसके को हराना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि सीएसके ऐसी टीम है, जो आखिरी तक हार नहीं मानती है और यही वजह है कि आखिरी रन बनने तक आप सीएसके को हारा हुआ नहीं मान सकते हैं। आईपीएल 2024 में केकेआर ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं सीएसके ने लगातार दो मैच जीतने के बाद लगातार दो मैच गंवाए भी हैं। केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि सीएसके पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में कहा, 'मैं बस जीतना चाहता हूं, मैं अपने दिमाग में बिल्कुल क्लियर हूं। देखिए लोग हैं, जो दोस्त हैं, एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट सब बातें अलग हैं, ये सब बातें रहेंगी, लेकिन जब हम मैदान पर होते हैं, मैं केकेआर की कप्तानी कर रहा हूं और वो सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं, अगर वो मेरी जगह बैठे हैं और अगर आप उनसे यही सवाल करेंगे, तो वो भी यही जवाब देंगे। यह जीतने के बारे में हैं, आप विनिंग ड्रेसिंग रूम में वापस जाना चाहोगे। एमएस संभवतः टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भी एमएस के लेवल पर पहुंच भी सकता है। तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना… लोग ओवरसीज जीत सकते हैं, जितना हो सके टेस्ट मैच जीत सकते हैं, लेकिन तीन आईसीसी ट्रॉफी से बढ़कर कुछ नहीं है। आईपीएल में मैंने उनके खिलाफ हर मैच का पूरा लुत्फ उठाया है क्योंकि आपको पता होता है कि उनको रणनीति के मामले में मात नहीं दी जा सकती है। रणनीति के मामले में वह बहुत अच्छे हैं, उन्हें पता है कि स्पिनरों के खिलाफ कैसे रन बनाने हैं, और पता है कि स्पिनरों के साथ कैसी फील्ड सेट करनी है।
इसलिए कभी हार नहीं मानते हैं, नंबर-6 और नंबर-7 पर बैटिंग करते हैं, आप जानते हैं कि वो जब तक क्रीज पर हैं, वो कभी भी मैच फिनिश कर सकते हैं, चाहे आपको एक ओवर में 20 रन ही क्यों नहीं बनाने हों। मुझे पता था कि मेरे पास ऐसा बॉलिंग अटैक था, जो चेन्नई सुपरकिंग्स के किसी भी बैटर को रोक सकता था। रणनीति के मामले में उनसे बेहतर होना मुश्किल है, धोनी फील्ड पर एग्रेसिव नहीं होते हैं, लेकिन वो जानते हैं कि आखिरी तक हार नहीं माननी है। चेन्नई को हराने के लिए आपने जब तक आखिरी रन नहीं बनाया है, तब तक आप जीते नहीं हो, क्योंकि कई ऐसी टीम हैं, जो पांच विकेट गंवाकर हार मान लेती हैं, लेकिन ऐसा एमएस के साथ बिल्कुल नहीं है।'
More Stories
तीसरा टेस्ट : लगातार बारिश ने रोका पहले दिन का खेल, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0
मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
कश्यप, बिष्ट, रावल को पहली बार भारतीय महिला टीम में जगह, रेड्डी बाहर