
आज से शुरु हो रहा है तीसरा चरण
मुख्यमंत्री साय करेंगे गाँवों का आकस्मिक दौरा
रायपुर
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर सीजीकासुशासन हेजटैग के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है, जो 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आकस्मिक भ्रमण पर निकलेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय किसी भी गांव में आकस्मिक रूप से जाएंगे और वहां लोगों से सीधा संवाद करेंगे। उनका यह भ्रमण गोपनीय है। मुख्यमंत्री समाधान शिविरों में भी जाएंगे और लोगों से योजनाओं का फ़ीड बेक लेंगे।
More Stories
रेलवे कर्मचारी 500 में देता था OYO Room, बम बनाने का मिला सामान, कॉलोनी में डर का माहौल
डिप्टी सीएम अरुण का दो दिनी बैठक जारी, नगर सुराज संगम का आज से आगाज
पीएमएवाई की लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचे सीएम साय, शासकीय योजना से मिले लाभों की ली जानकारी