
डिंडोरी
जिला डिंडोरी थाना शाहपुरा अंतर्गत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ सीवीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते खिलाफ महिला गंभीर आरोप लगाते हुए जानकारी दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आय वर्कर में महिला पदस्थ थे डॉ सत्येंद्र परस्ते अपने कर्मचारियों के द्वारा रात में महिला को शासकीय भवन में बुला कर कही भी हाथ लगते रहे 21 अगस्त से लेकर दो तीन बार यह हरकत रहा जारी ऐसा महिला का कहना है शहपुरा थाने में देर रात तक महिला से पूछताछ के बाद हुआ मामला दर्ज पुलिस के द्वारा आईपीसी धारा 354, 354 का, 354 घ 506 के तहत मामला किया पंजीबद्ध पूछताछ के बाद हुआ मामला दर्ज पुलिस के द्वारा मामला की विवेचन को लेकर जांच की प्रारंभ पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ अभद्र व्यवहार सहित लगाए अंग गंभीर रूप।
More Stories
आईटी इंफ्रा डेवलपर्स से इंदौर में मिलेगा 10 हजार लोगों को रोजगार, भोपाल में भी शुरू होगा बड़वई आईटी पार्क
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा
लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला- पंखे में फंस गई थी साड़ी