उदयपुर.
भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महात्मा महासभा संस्थान उदयपुर, यूथ आइकॉन एवं हेल्पिंग हार्ट महिला ग्रुप ने आरएनटी ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के मुख्य अतिथि 102 बार रक्तदान कर चुके रवींद्रपाल सिंह कप्पू थे। समाज के महेंद्र महात्मा ने भी 51 बार रक्तदान किया।
संस्थान के पदाधिकारियों ने अभिनंदन पत्र देकर आप दोनों का सम्मान किया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को रक्त वीर सम्मान से अलंकृत किया गया। प्रथम बार आयोजित इस रक्तदान शिविर की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और समाज हित में इसे बार-बार करने की अपील की। शिविर में महिलाओं और नियमित रक्तदान करने वाले युवाओं सहित कुल 55 रजिस्ट्रेशन हुए। शिविर के माध्यम से 21 यूनिट ब्लड आरएनटी ब्लड बैंक में जमा कराया गया है। शिविर में उदयपुर कार्यकारिणी के सदस्यों, यूथ आइकंस एवं हेल्पिंग हार्ट सोशल ग्रुप महिलाओं ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि