नई दिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। सीए फाइनल एग्जाम 2024 में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया है। दिल्ली की ही वर्षा अरोड़ा ने 480 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह और नवी- मुंबई के घिल्मन सलीम अंसारी रहे हैं।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर युग सचिन करिया और यज्ञ ललित चंदक रहे, जिन्हें एक समान 526 अंक प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर दिल्ली के मनित सिंह भाटिया और मुंबई के हिरेश काशीराम्का रहे, जिन्हें 519 अंक मिले।
मई में हुई सीए फाइनल परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 की परीक्षा 74887 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 20479 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए। ग्रुप 2 की परीक्षा 58891 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें सिर्फ 21408 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए। दोनों ग्रुप की परीक्षा 35819 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 7122 उम्मीदवार ही पास हो पाए। दोनों ग्रुप का पासिंग पर्सेंटेज 19.88 प्रतिशत रहा।
आईसीएआई के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक सीए मई इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 में 1,17,764 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से केवल 31978 उम्मीदवारों ने ही एग्जाम पास किया है। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 71145 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 13008 उम्मीदवार ही पास हुए। दोनों ग्रुप की परीक्षा 59956 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 11041 उम्मीदवार ही पास हुए।
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा-
1. icai.nic.in
2. icaiexam.icai.org
3. caresults.icai.org
उम्मीदवार अपना रिजल्ट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार आईसीएआई सीए मई 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic. in या icai.org पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
3. इसके बाद आपको सीए इंटर/फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक कीजिए।
4. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
5. अब आप को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
6. अब आप के सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
7. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
8. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी