नई दिल्ली
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद रविवार को दुबई में मौजूद दर्शक उन्हें देखकर सरप्राइज हो गए। असल में जसप्रीत बुमराह 2024 में जीते आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए दुबई पहुंचे हैं। बुमराह ने 2024 में सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा इसी साल वह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी नॉमिनेट हुए थे। आईसीसी के आधिकारिक हैंडल ने बुमराह की एक तस्वीर पोस्ट कीI जिसमें वह आईसीसी पुरस्कार 2024 में जीते गए सभी पुरस्कारों और कैप्स के साथ पोज़ दे रहे हैं। ये अवॉर्ड्स हैं-आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टी20आई टीम ऑफ द ईयर।
चोट के चलते हैं दूर
जसप्रीत बुमराह फिलहाल अपनी पीठ की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। दुबई पहुंचे जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेटरों से भी मुलाकात की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस दौरान बुमराह को गले लगाया। अन्य खिलाड़ियों के साथ भी बुमराह गर्मजोशी से मिलते नजर आए। हाल ही में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनकी इंजरी के बारे में अपडेट दी थी। बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने शूट के दौरान संजना से बुमराह के बारे में पूछा था। इस पर संजना ने कहा था कि वह ठीक है और एनसीए में ट्रेनिंग कर रहा है।
शानदार रहा 2024
बुमराह के लिए साल 2024 यादगार रहा। बुमराह पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 21 मैचों में 86 विकेट लिए, जिनमें उनकी औसत 13.76 थी। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 6/45 था। टेस्ट मैचों में बुमराह ने 13 मैचों में 71 विकेट लिए। उन्होंने घर और बाहर दोनों जगह शानदार स्पेल डाले। टी20 वर्ल्डकप फाइनल के बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपने इंटरव्यू में जसप्रीत के योगदान को स्वीकार किया था। गौरतलब है कि दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस मैच में बुमराह की गैरमौजदूगी में मोहम्मद शमी के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी है।

More Stories
विजय हजारे ट्रॉफी में MP की कमान वेंकटेश अय्यर के हाथ, 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होंगे मुकाबले
Pat Cummins बने Joe Root के लिए ‘काल’, Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड तोड़कर इस मामले में बने नंबर-1
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान में बड़ा बदलाव