रायपुर
रायपुर लोक सभा प्रत्याशी और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मतगणना खत्म होने से पहले ही 4,32,046 मतों के अंतर का रिकार्ड कायम कर दिया है, जबकि अभी चार राउंड की काउंटिंग बाकी है. इतने बड़े अंतर के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल ने छह लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करने का दावा किया है.
लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पहले लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत के साथ आगाज किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बड़ा लक्ष्य होना चाहिए. हमने कहा था तीसरी बार मोदी सरकार.
उन्होंने कहा कि हम केंद्र में सरकार बना रहे हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि बहाना तो चाहिए, किसी पर ठीकरा फोड़ने का. वही कांग्रेसी कर रहे हैं. कांग्रेस कहीं भी, कुछ भी ऑफ़र कर लें. कोई उनसे जुड़ने वाला नहीं है.

More Stories
नारायणपुर जिले को मिली 351 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंथन
महतारी वंदन योजना से महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम: मुख्यमंत्री साय