नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'शीश महल' विवाद को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। घर के पास भारी संख्या में भीड़ जुटी है। इसमें बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा दिल्ली के सांसद शामिल है। बीजेपी ने केजरीवाल पर मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाया था। इस सीएम आवास को ही केजरीवाल शीशमहल कहती है। एक बार फिर यह मुद्दा गरमा गया है।
चप्पल और दो रुपए का पेन नहीं, दस्तावेज लिखेंगे कहानी
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये राजतंत्र की मानसिकता वाला अरविंद केजरीवाल जिसको अय्याशी और ऐशोआराम की आदत पड़ चुकी है। अब सौ रुपए की चप्पल और दो रुपए के पेन से तेरी कहानी नहीं लिखी जाएगी। अब तो वो दस्तावेज तेरी कहानी लिखेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार के सारे सबूत मौजूद हैं।

More Stories
ग्रामीण भारत को संपत्ति अधिकारों का उपहार, एक करोड़ से अधिक घरौनियों का वितरण
कौशल विकास के साथ अब ‘अपडेट’ भी होंगे युवा, योगी सरकार की पहल से यूपी के ट्रेनिंग सेंटर्स में अखबार पढ़ना अनिवार्य
ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी रोड के निर्माण से आवागमन हुआ सुगम