जयपुर.
दूसरे चरण का 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से मतदाताओं को मनाने के प्रयास कर रही हैं। जहां भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर स्थानीय नेताओं के साथ प्रचार कर रही है। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किशनगढ़ में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद बूंदी रवाना होंगे और 3 बजे वहां स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आज शाम 5 बजे वे कोटा पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए आमजन तक पार्टी के एजेंडे को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जौनापुरिया के समर्थन में सभा करने राजस्थान आएंगे। सभा के लिए उनियारा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की सभा से पहले आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए जौनापुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को एकजुट करने का काम किया है। उनकी योजनाएं देश के हर घर तक पहुंच रही हैं, प्रदेश में भी बहुत सारे काम हुए हैं और बहुत से काम ऐसे हैं जो पहले कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।
More Stories
राजस्थान-झुंझुनूं में राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री भाकर, मुख्यमंत्री से किया संवाद
दिल्ली कूच करने पर अड़े किसानों पर हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि