पंजाब
पंजाब के संगरूर से बड़े हादसे के बचाव की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जाखल-बुढलाडा रोड पर एक प्राइवेट बस को भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस को आग पेट्रोल पंप के बिल्कुल नजदीक लगी जिस कारण हड़कंप मच गया। इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं गनमीत रही कि बस खाली थी। बस में कोई भी सवारी सवार नहीं थी।
बताया जा रहा है कि बस के टायर में हवा भरवाते समय यह घटना घटी है। टायर में हवा भरवाते समय कहीं स्पार्किंग हो गई और बस आग की चपेट में आ गई और संगरूर के लहरागागा में आग का गोला बन गई। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने आकर बस को लगी आग पर काबू पाया।

More Stories
ISRO चाहता है PSLV विकास का 50% हिस्सा उद्योग संघ को हस्तांतरित, वी. नारायणन का बयान
सड़कों और हाईवे से आवारा पशु हटाएं: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों, NHAI और निकायों को दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पायलट की गलती से इनकार किया, पिता को कहा– बोझ मत उठाइए