
मुंबई,
टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने 'इंडियन आइडल 15' की प्रतिभागी स्नेहा शंकर को टीसीरीज में गाने का ऑफर दिया है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ अपने भव्य और यादगार फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन की संगीतमय यात्रा 'ग्रैंडेस्ट 90’ नाइट' के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगी, जिसमें बॉलीवुड संगीत के स्वर्ण युग का जश्न मनाया जाएगा। इस खास रात में फाइनलिस्ट्स के शानदार परफॉर्मेंस होंगे, जहां जजों के पैनल में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी मौजूद रहेंगे।
फिनाले का सबसे बड़ा आकर्षण फाइनलिस्ट स्नेहा शंकर के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक टी-सीरीज उन्हें करियर-डिफाइनिंग मौका देगी।भूषण कुमार ने एक खास वीडियो संदेश में स्नेहा की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, स्नेहा शंकर को विशेष रूप से धन्यवाद, आपने पूरे सीजन दिल से गाया, मुझे आपकी सभी परफॉर्मेंस याद हैं।आपने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के गाने गाए। आपके जुनून, मेहनत और लगन को देखते हुए, मैं आपको टी-सीरीज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करना चाहता हूँ। टी-सीरीज़ परिवार में आपका स्वागत है।
More Stories
बिग बॉस फेम हेमा शर्मा के पूर्व पति गौरव सक्सेना एक्टिंग शुरू करने को तैयार
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अनुराग बसु के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए सिक्किम का शेड्यूल पूरा किया
Kangana Sharma ने पहनी इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस, पैपराजी के सामने हुईं अनकंफर्टेबल