होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में नहीं सोचा है। ये ब्युटीफुल लुक काम आ सकते हैं। कलरफुल कपड़ों से लेकर ज्वैलरी को मैचिंग करने के लिए इन हसीनाओं के लुक से जरूर टिप्स ली जा सकती है। जिससे परफेक्ट लुक का आइडिया मिल सके।
कलरफुल ड्रेस
होली के बाद आप चाहें तो रंग-बिरंगे कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। ये होली के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिखेगी और आप चमकती हुई नजर आएंगी।
दुपट्टे के साथ करें एक्सपेरिमेंट
दुपट्टे के साथ एक्सपेरिमेंट करना तो आसान है। लेकिन केवल व्हाइट कुर्ते पर नहीं बल्कि आप कलरफुल यलो, रेड या ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ सफेद रंग के प्रिंट वाले दुपट्टे को मैच करें। ये बिल्कुल हटके लुक देगा।
टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी
टाई एंड डाई प्रिंट टीशर्ट पहनकर होली खेल चुकीं। तो उसके बाद टाई एंड डाई प्रिंट की साड़ी को पहनें। साथ में डार्क कलर के ब्लाउज और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खूबसूरत लगेगी।
कलरफुल ब्लाउज
आप चाहें तो किसी साड़ी के अपोजिट कलर के कलरफुल, चमकीले कलर को पेयर कर सकती हैं। पिंक के साथ यलो, पर्पल, आरेंज के साथ ग्रीन या पिंक कलर का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।
More Stories
जींस के साथ पहन सकते है ऐसे टॉप्स, कार्डिगन और लम्बे श्रग
पॉलीथीन बैग्स का पुनः उपयोग करके झाड़ू कैसे बनाएं
वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं, बिना सर्जरी-दवा डॉक्टर ने किया कायापलट