
जगदलपुर.
दंतेवाड़ा जिले में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर का एक जवान घायल हो गया है। जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया था लेकिन जवान की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जवान को राजधानी रायपुर रेफर कर दिया है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया जहां घायल जवान इलाज जारी है। जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने बताया कि मंगलवार की रात डीआरजी दंतेवाड़ा का बल अभियान हेतु उरसांगल (थाना जगरगुण्डा) की ओर रवाना हुआ था। इस इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। सर्चिग के दौरान ग्राम बैनपल्ली के पास बस्तर फाइटर के जवान रोशन नाग का पैर आईईडी पर आ गया जिससे जोर का धमका हुआ। इस घटना में जवान के पैर में चोट आई। बेहतर ईलाज के लिए घायल जवान को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया जहां इलाज जारी है। घायल जवान रोशन नाग की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।
More Stories
छत्तीसगढ़ को आवंटित आईपीएस कैडर की संख्या में बढ़ोतरी
अवैध प्लाटिंग और बिना भवन अनुज्ञा के निर्माण के मामले में राजस्व और नगरीय प्रशासन ने सख्त
नगर पालिका अध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की मौत