दूसरी बार पिता बने B Praak, बेटे के जन्म को बताया आध्यात्मिक पुनर्जन्म

मुंबई

फेमस सिंगर बी प्राक (B Praak) अपने गानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस समय वो दूसरी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म की जानकारी खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया और बेटे के नाम का खुलासा करते हुए उसको आध्यात्मिक पुनर्जन्म बताया है.

बेटे के नाम का किया खुलासा

बता दें कि बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘सब राधे राधे है. जय श्रीकृष्ण’. बी प्राक के पोस्ट में बाल कृष्ण की एक फोटो शेयर किया गया है. साथ ही अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा- ”द्विज बच्चन, पुनर्जन्म – एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म, राधे श्याम की दिव्य कृपा से, हमें 01 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है’.

शेयर किए फोटो में आगे लिखा- ‘हमारा दिल कृतज्ञता और खुशी से भर गया है. सूरज फिर से उग आया है, जो हमारे जीवन में रोशनी, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है. सब राधे राधे है. जय श्री कृष्ण.’ बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन  ने बेटे का नाम द्विज बच्चन रखा है.

बता दें कि बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने साल 2020 में अपने बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2022 में इस कपल का दूसरा बेटा हुआ, लेकिन जन्म के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं, साल 2025 के अंत में इस कपल के घर फिर से बेटे द्विज बच्चन की किलकारी गुंज गई है.