सिरोही.
आबूरोड रीको पुलिस थानांतर्गत आबूरोड-अंबाजी मार्ग पर सियावा गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल आबूरोड के आकराभट्टा स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। नरसिंगकर्मी भेरूलाल और मुकेश गरासिया की टीम ने घायलों का इलाज किया।
प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रेफर कर दिया गया। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में पीपरमाल निवासी गली पत्नी (52) रूपाराम गरासिया, लसमा (50) पुत्र भगा गरासिया, अर्जुन (42) पुत्र काला गरासिया, भावा (53) पुत्र कसना गरासिया एवं हूसा पुत्र (45) नोवा गरासिया गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें अग्रिम इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार वीरमा पुत्र धरमा गरासिया, वीरा (45) पुत्र अनदा गरासिया, भावा (50) पुत्र बदा गरासिया, रूपा (55) पत्नी भारमा गरासिया, रनौरा निवासी सूरमा (23) पुत्र लसमा तथा राजू (19) पुत्र लसमा गरासिया घायल हो गए।

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ