बिलासपुर
गौरेला नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को बिलासपुर में 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया।
बेलगहना के रविशंकर गुप्ता का गौरेला में एक आवासीय भूखंड है जिस पर वह मकान बनाना चाहते थे। रविशंकर ने भवन अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिए नगर पालिका में आवेदन लगाया था। लंबे समय तक अनुमति जारी नहीं होने पर उसने सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से संपर्क किया। अरविंद गुप्ता ने अनुज्ञा पत्र जारी करने के एवज में 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
रविशंकर गुप्ता ने इसकी शिकायत आवश्यक प्रमाणों के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद उसे पकडने के लिए जाल बिछाया गया। आरोपी अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर को रुपये के साथ बिलासपुर के व्यापार विहार में बुलाया था। जैसे ही यहां रविशंकर से अरविंद गुप्ता ने 8 हजार रुपये लिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। बाबू को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

More Stories
कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम से हजारों विद्यार्थियों को मिली नई दिशा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर के विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
संपूर्णता अभियान 2.0 की शुरुआत: मंत्री राजेश अग्रवाल बोले—सरगुजा के पिछड़े क्षेत्रों का होगा समग्र विकास