
मुंबई
पिछले साल दिसंबर महीने में परिवार की मौजदूगी में शादी करने के बाद अरबाज खान और शूरा 'हैप्पी मैरिड लाइफ' बिता रहे हैं। दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ नजर आते हैं। कभी किसी रेस्त्रां के बाहर तो कई बार कॉफी शॉप पर। मेकअप आर्टिस्ट शूरा अब पपाराजी के साथ घुलने-मिलने लगी हैं।
अब वो पहले की तरह शरमाकर कार में छिपकर बैठती नहीं जाती हैं, बल्कि मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं। खैर। शादी के बाद अरबाज और शूरा ने पहली ईद मनाई। भाई सोहेल खान ने पार्टी दी, जिसमें सितारों का मजमा लगा। इतनी भीड़ और शोर-शराबे के बीच भी अरबाज और शूरा इश्क फरमाते दिखे। पार्टी की इनसाइड फोटोज खुद शूरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें अरबाज बीवी पर प्यार लुटा रहे हैं और शूरा भी उन्हें निहार रही हैं। इनकी ये केमिस्ट्री फैंस को भी पसंद आ रही है।
56 साल के अरबाज खान और 31 साल की शूरा खान की उम्र के बीच 25 साल का फासला है। इसको लेकर कई लोग उन पर तंज भी कसते हैं, लेकिन 'लोग क्या कहेंगे…' इस ख्याल से दूर दोनों एक-दूसरे की आगोश में खोए रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा इनकी पहली ईद में भी देखने को मिलेगा।
More Stories
ऐसी कहानियां चुनना चाहती हूं जो मुझे सचमुच प्रेरित करे : सई मांजरेकर
प्राइम वीडियो ने किया सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान, 29 अगस्त से होगा स्ट्रीम!
जॉली एलएलबी 3 पर विवाद: जज को ‘मामू’ कहना पड़ा महंगा, कोर्ट में फंसे अक्षय-अरशद