राजस्थान में पानी, बिजली संकट के अलावा सिंचाई के लिए भी पानी का संकट भी बना हुआ, किसानों ने एक हजार पोस्ट कार्ड भेजे

जयपुर
राजस्थान में पानी, बिजली संकट के अलावा सिंचाई के लिए भी पानी का संकट भी बना हुआ है । इसी के लिए बारां जिले के किसानों ने एक हजार पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम पर भेजे है ।
 
पोस्टकार्ड में लिखा गया है कि परवन वृहद सिंचाई परियोजना की निर्माण प्रगति के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाए । किसानों ने लिखा है कि वर्ष 2025 में हमें हमारे खेतों को सिंचाई के लिए पानी चाहिए, इसलिए आप बजट की कमी नहीं रहने दे।

शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय से यह सभी पोस्टकार्ड आगे की कार्रवाई के लिए जल संसाधन विभाग के एसीएस अभय कुमार के यहां पर भेजे गए है । आपको बता दे कि ईआरसीपी के तरह परवन वृहद सिंचाई परियोजना का काम पूरा नहीं होने से बारां जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है ।