मुंबई
डायरेक्टर मोहित सुरी की फिल्म सैयारा से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अहान पांडे आज 28 साल के हो गए हैं. उनकी पहली फिल्म ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. वहीं, आज उनके 28वें जन्मदिन पर एक्टर की करीबी दोस्त अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त के लिए प्यार भरा नोट लिखा है.
अनीत ने शेयर किया बर्थडे पोस्ट
बता दें कि अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कई फोटोज के साथ वीडियो भी शामिल हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अहान पांडे के लिए एक लंबा मैसेज लिखा है. शेयर किए गए फोटोज में कुछ में दोनों साथ नजर आ रहे हैं, तो कुछ में सिर्फ एक्टर नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- मैंने भविष्य देखा है. मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते. मैंने आसपास की दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए, उसके पौधों को पानी देते हुए निहारती हैं. मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखे हुए वो शब्द देखे हैं, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं. तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलते हुए रंग, जो साधारण चीजों में भी सुंदरता की तलाश में दृढ़ है. मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है. मैंने अपने माता-पिता को तुम पर गहरा भरोसा करते देखा है, हर वीडियो कॉल पर प्यार से भरे हुए जब वे पूछते हैं, “अहां किवेन ऐ? ठीक है ना?”
अनीत पड्डा ने आगे लिखा- मैंने डियान आंटी को हर बार रोते देखा है जब वो उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखती हैं. अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा—उस इंसान पर गर्व और अविश्वास का मिला-जुला भाव, जिसे उन्होंने पाला-पोसा. मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है. मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे अपनी रोज़ाना की बातचीत का इंतज़ार करते देखा है. मैंने दुनिया को तुम्हें निहारते हुए देखा है, इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों. इससे पहले कि उसे फिल्मी पर्दे पर अपना सैयारा मिले. तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी को हमेशा तुम पर गर्व था. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देख रहा हूँ. सब कुछ सच होने के लिए तैयार है. जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद.’

More Stories
कियारा आडवाणी ने दीपिका पादुकोण की मांग को बताया सही, बोलीं– मेंटल हेल्थ पर गंभीरता जरूरी
Naagin 7 में इस मशहूर एक्टर की एंट्री, Ekta Kapoor का शो जल्द करेगा धमाकेदार प्रीमियर
‘धुरंधर’ की चर्चा के बीच सामने आया असली उजैर बलोच का वीडियो, कराची के डॉन ने खुद गिनाए कत्ल