वडोदरा
गुजरात के वडोदरा शहर में रविवार तड़के एक आवासीय सोसाइटी में अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उनका कीमती सामान भी चुरा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मकरपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे तरसाली रोड इलाके में एक अवासीय सोसाइटी की है। उन्होंने बताया कि सुखजीत कौर और उनके पति हरविंदर सिंह (73) अपने फ्लैट में अकेले रहते थे।
अधिकारी ने बताया कि तड़के उनके फ्लैट की बिजली की आपूर्ति काट दी गई, जिससे वे जाग गये और देखा कि पड़ोसी के फ्लैट में बिजली आ रही थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुखजीत कौर बाहर गईं तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, उनके आभूषण लूट लिये और उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि जब उनके पति बाहर आए तो देखा कि वह फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो पड़ोसी भी बाहर आ गये। उन्होंने बताया कि घायल महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूरे इलाके में छानबीन की है। टीम उस जगह भी गई जहां से हमलावर घुसे और बिजली आपूर्ति काट दी थी।''

More Stories
चिकन नेक हो सकता है 150KM चौड़ा, रंगपुर डिविजन बनने से खत्म होगी टेंशन, 23 लाख हिंदुओं का गढ़
8th Pay Commission: चपरासी से IAS तक किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी? पूरा कैलकुलेशन यहां जानें
BrahMos ER Version का नया अवतार: दिल्ली से बस एक बटन, लक्षित होंगे लाहौर और इस्लामाबाद