नई दिल्ली
देशभर में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कई राज्यों में मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बहुत ज्यादा भारी बारिश होने जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में 25-26 अगस्त, मराठवाड़ा में 25 अगस्त, विदर्भ में 25, 30, 31 अगस्त, कोंकण, गोवा में 28-30 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र में 28 और 29 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 25, 29 और 31 अगस्त, गुजरात में 30 अगस्त, सौराष्ट्र और कच्छ में 31 अगस्त को भारी बारिश भी होगी। इसके अलावा, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम में 25 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 25 और 31 अगस्त, झारखंड में 25, 27 और 28 अगस्त, असम, मेघालय में 26-28 अगस्त, ओडिशा में 26, 28 और 29 अगस्त, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26-28 और 30 व 31 अगस्त को भारी बारिश होगी। वहीं, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल में 25, ओडिशा और झारखंड में 26 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि केरल, माहे में 25-31 अगस्त, तेलंगाना में 25 और 29 अगस्त, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 25, 26 और 31 अगस्त, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 25, 29 और 30 अगस्त, तटीय कर्नाटक में 27-28 और 30 व 31 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है।
उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त, उत्तराखंड में 25 और 27 अगस्त, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 26-29 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 27, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 और 28 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है। इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 25, 27, पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी।

More Stories
भाजपा शासित राज्यों में बंगाली मजदूरों पर अत्याचार का आरोप, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैं ममता बनर्जी
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर चहलकदमी, नए साल से पहले पर्यटकों की आमद में उछाल
J&K अलर्ट: नरबल–तांगमर्ग हाईवे पर हर वाहन की सख्त जांच, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर