अम्बिकापुर
भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 8.4 मि.मी. वर्षा तहसील लखनपुर में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में 1 जून से अब तक 21.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2025 से 17 जून 2025 तक अम्बिकापुर में 9.4, दरिमा में 9.7, लुण्ड्रा में 8.0, सीतापुर में 45.2, लखनपुर में 26.0, उदयपुर में 17.9, बतौली में 10.9 एवं मैनपाट में 40.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

More Stories
राज्य के 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रापर्टी टैक्स जमा करने की सुविधा
60वें जन्मदिन पर सलमान का फैंस को तोहफा, पनवेल फार्महाउस में ग्रैंड सेलिब्रेशन और ‘द बैटल ऑफ गलवान’ टीजर रिलीज
स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन