सहकारिता मंत्री श्री सारंग होंगे शामिल
भोपाल
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग गुरूवार 20 नवंबर को 72वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसमें "परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता के लिये डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने" विषय पर चर्चा होगी। यह समारोह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह समन्वय भवन, अपेक्स बैंक, भोपाल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस राज्य स्तरीय आयोजन में मध्यप्रदेश की सभी प्रादेशिक सहकारी संस्थाओं एवं सहकारी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना में 652 करोड़ 54 लाख रूपये के विकास कार्यो की देंगे सौगात
रामपुर बाघेलान में सर्राफा कारोबारी पर GST की बड़ी कार्रवाई, दूसरे दिन भी जारी रहेगा छापा
अटल वयो अभ्युदय योजना अंतर्गत 31 हज़ार 590 वरिष्ठजन होंगे लाभान्वित