
मऊगंज
मऊगंज जिले में डिजिटल युग की नई शुरुआत हो रही है। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाया जाएगा। कलेक्टर की उपस्थिति में कर्मचारियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। नई ई-ऑफिस व्यवस्था में सभी फाइलें कंप्यूटर पर संभाली जाएंगी।
कार्यालयों में पहले ही कंप्यूटर लगाए जा चुके हैं। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के ईमेल आईडी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस व्यवस्था से कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ेगी। काम में तेजी आएगी। टीएल बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी विभागों के अधिकारी नियमित रूप से बैठकों में शामिल होंगे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। शासन से प्राप्त निर्देशों पर भी चर्चा होगी।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा
ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया