‘हेरा फेरी’ को लेकर अक्की का ने दिया बयान, कब से शुरू होगी शूटिंग!

मुंबई

राजू भइया के किरदार में अक्षय कुमार को वापसी करते हुए देखने के लिए सिनेप्रेमी काफी बेताब हैं। निर्देशक प्रियदर्शन की क्लट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी से अक्की के इस किरदार को पहचान मिली है। इसके अलावा बाबू भइया (परेश रावल) और श्याम (सुनील शेट्टी) जैसे कैरेक्टर्स ने भी हेरा फेरी की सफलता में अहम भूमिका अदा की है।

लंबे समय से फैंस हेरा फेरी की तीसरी किस्त यानी हेरा फेरी 3 को लेकर इंतजार कर रहे हैं। अब अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जो इस तरफ इशारा कर रहा है कि जल्द ही उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है।

बीते समय में कई बार हेरा फेरी 3 की मेकिंग को लेकर अलग-अलग तरीके की खबरें सामने आ चुकी हैं। कभी स्टार कास्ट की अदला-बदली तो कभी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर को चयन को लेकर पेंच फंसा दिखा है। फिलहाल हेरी फेरी 3 को लेकर खुद अभिनेता अक्षय कुमार ने बिग अपडेट दिया है। हाल ही में एक मीडिया समिट के दौरान अक्की ने इस मामले पर अपनी राय रखी है और कहा है-

देखिए फिलहाल हम पूरी तरह से वेलकम की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके बाद अगर निर्माताओं की आपसी हेरा फेरी निपट जाए तो हम उस पर भी फोकस करेंगे। मजाक से अलग हटकर, हो सकता है कि अगले साल हम इसकी शुरुआत कर दें।

अक्षय के इस बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अगले साल हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू की जा सकती है। ऐसे में जो फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अक्की का ये बयान किसी गुड न्यूज से कम नहीं हैं।

एक साथ नजर आए थी हेरा फेरी की कास्ट
कुछ दिन पहले हेरा फेरी की पूरी मंडली राजू, बाबू भइया और श्याम यानी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ स्पॉट किया गया था। इन तीनों की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं और जमकर वायरल भी हुईं।