अंबिकापुर.
अंबिकापुर शहर से लगे सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के तहत अजिरमा ग्राम में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला एक युवक जो कि एक नाबालिक किशोरी से प्रेम करता था, प्रेमिका ने उसके साथ भागने से मना कर दिया तो इससे नाराज होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने का वीडियो भी मोबाइल में बनाया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक अजिरमा निवासी अखिलेश ठाकुर उम्र 17 वर्ष का एक नाबालिक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक दूसरे जाति का था और उसे आशंका थी कि उसकी शादी नाबालिक किशोरी के परिजन उसके साथ नहीं करेंगे। इसके कारण वह उसके साथ भागना चाहता था, लेकिन युवती ने अपने प्रेमी को कहा कि अभी उसे पढ़ना है और वह उसके साथ नहीं जा सकती है। युवती के साथ चलने से मना करने पर आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

More Stories
कल से निगम के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से जिला पंचायत अध्यक्षों ने विभिन्न मांगों पर की चर्चा
‘शास्त्री’ के दौरे पर सियासी बवाल, बैज का आरोप—सरकारी विमान को बना दिया ‘हवाई टैक्सी’